धर्मशाला में शातिरों ने फेक स्टॉकट्रेडिंग अकाउंट के जरिए एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से करीब1करोड़ रुपये की ठगी कर ली,ठगों नेअकाउंट में 4 करोड़ की फर्जी कमाई दर्शाई और रकम निकालने से पहले25लाख रुपये टैक्स देने को कहा। इस पर अधिकारी को शक हुआ और उन्होंने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई,टीम म्यूल अकाउंट्स की जानकारी जुटा रही है और मामले की जांच जारी है।