BJP MLA प्रतीकभूषणसिंह ने अपनी पत्नी के साथ बाबा दुखहरनाथ शिवमंदिर में सोमवार की रात जलाभिषेक किया है,जिसका वीडियो मंगलवार सुबह 8बजे से सोशल मीडिया पर वायरलहो रहा है,पूर्व WFIचीफ बृजभूषण शरण सिंह के बड़े MLA बेटे प्रतीक ने कजरी तीजत्योहार को लेकर कर्नलगंज के सरयूतट से 30 किमी पैदल चलकर जलाभिषेक किया है और अपने पिता माता और परिवार के स्वास्थ्य कामना की है।