जिला जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला जेल पानीपत में कारपेंटर व सिलाई/कटिंग के एक वर्षीय आई.टी.आई. के कोर्स शुरू किये जाने हैं। जिसमें लगभग 60 बंदी/महिला बंदीयों ने दाखिला हेतू आवेदन किया है। इसका उदेश्य बंदी जेल में व्यस्त रहें व तनाव रहित रहें तथा जेल से रिहाई उपरांत समाज में जाकर सम्मान पूर्वक अपना व अपने परिवार का निर्वाह कर सकें