सरैयाहाट/ हंसदीय के वैष्णवी दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र पर एक महिला भक्त द्वारा सीने में कलश स्थापित कर भक्ति की अटूट विशाल को पेश कर रही है जानकारी के अनुसार हंस दिया के बेचन मंडल की 30 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी को मां दुर्गा को से स्वप्न मिला था कि सीने में कलश स्थापित करें सोमवार 2:00 पीएम सोनी के पिता बताया बेटी मां दुर्गा स्वप्न का पालन कर रही है ।