बक्सीडीह रोड स्थित भंडारीडीह निवासी मोहम्मद मुकीद अंसारी और उसकी पत्नी को परिवार वालों ने ही हमला कर घायल कर दिया।इनका इलाज शनिवार शाम 6 बजे सदर अस्पताल में चल रहा था। मुकीद अंसारी और उनकी पत्नी तमन्ना प्रवीण को लाठी डंडे से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया है। मुकीद अंसारी और उनके भाइयों में घरेलू विवाद चल रहा था।