रामगढ़/प्रखंड के छोटी रणबहियार दुर्गा मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा महोत्सव पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा श्रवण के लिए कथा के चौथे दिन गुरुवार 9, 00पीएम को भक्तों का भीड़ उमड़ पड़ा। बांका बिहार से पधारे संत प्रीतिमानंद द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव, कृष्ण बाल लीला, कृष्ण के माखन चोरी के प्रवचन से भक्त भाव विभोर हो गए।भजन संकीर्तन से भक्त झुमते दिखे।