कोलगवां थाने के सामने BTI मैदान के पास ज्ञानचंद फूलवानी की दुकान मे देर रात चोरी हो गई । अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर नगदी और कंप्यूटर प्रिंटर चुराकर ले गया । मालिक ज्ञानचंद्र सुबह आया तो दुकान का ताला टूटा था । CCTV देखने पर चोरी की घटना और चोर सामने आया । गुरुवार सुबह 10 बजे पीड़ित दुकानदार CCTV फुटेज लेकर कोलगवां थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी है ।