राघोपुर से है जंहा जुडावनपुर थाना कांड सं०-142 / 25 के अभियुक्त को जुडावनपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इस संबंध में मंगलवार को दिन के करीब 3 बजे विज्ञप्ति जारी कर दी गई जानकारी में बताया गया कि कांड संख्या 142/25 के अभियक्त जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पच्छिमी निवासी राजू कुमार को गिरफ्तारी किया गया है।जिसे जेल भेज दिया गया।