गुना नानाखेड़ी मंडी में 21 अगस्त रात को हुई अनिल करोसिया निवासी करनेलगंज की हत्या का 24 अगस्त को फुटेज सामने आया है। जिस चाकू से बहन का बर्थडे पर केक काटा उसी चाकू से बहन पर गलत कमेंट करने पर गला काटकर हत्या कर दी थी। चाकू मीशो शॉपिंग एप से मंगाया था। SP अंकित सोनी ने कहा, 7 आरोपी गिरफ्तार किए है, एक आरोपी फरार है। प्रयुक्त हथियार हॉकी कपड़े जप्त किए है।