मंगलवार रात एसपी अमित यादव के सरकारी आवास में 9 फुट लंबा, 90 किलो वजनी अजगर देखकर हड़कंप मच गया। स्नेक कैचर जतिंद्र कुमार ने बेटी संग मौके पर पहुंचकर 30 मिनट में अजगर को रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि सांप को जल्द ही बनखंडी जंगल में छोड़ा जाएगा। अब तक वे 300 से अधिक सांप पकड़ चुके हैं।