महेशपुर प्रखंड के खरियोपाड़ा गांव में जिला परिषद समसुन मुर्मू ने शनिवार को शाम 4 बजे विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई ट्राईसाइकिल एक दिव्यांगों के बीच बितरण किया l जिला परिषद समसुन मुर्मू ने बताया कि दिव्यांग महिला ट्राईसाइकिल को लेकर काफी दिनों से मांग की जा रही थी इसी को देखते हुए विभाग द्वारा उपलब्ध की गई ट्राईसाइकिल को दिव्यांग महिला दुलड़ किस्कू को दिया गया l