कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पर अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी है। जिससे बाइक पर सवार दो की मौत हो गई है। मृतक खासपुर गांव निवासी मणिलाल यादव और बसंत यादव के 6 वर्षीय पुत्र है। बसंत यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि बसंत यादव मणिलाल यादव के साथ अपने पुत्र को डॉक्टर से उपचार कराने कच्ची दरगाह जा रहे थे। इसी क्रम में घटना घटी है।