भितरवार डबरा मुख्य सड़क मार्ग स्थित बागबई तिराहे के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर हुई मौत, और दो युवक गंभीर घायल ग्वालियर रेफर। अज्ञात वाहन की तेज टक्कर से युवक ने मौके पर तोड़ा दम। अज्ञात वाहन टक्कर देकर मौके से भाग निकला। दुर्घटना में गंभीर घायल हुए दोनों युवकों को लोगो ने पहुंचाया अस्पताल। मृतक और घायल युवक ग्राम झाडोली के बताए जा रहे हैं।