मंगलवार को रात 9:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच जिले की जावद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां पुलिस टीम ने मोरका फंटा पर नाकाबंदी कर एक कार से 4 कट्टों में भरा करीब 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया। कार चालक रामप्रसाद धाकड़ निवासी जावद को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।