नेशनल हाईवे जयपुर कोटा पर गांव मोटूका के समीप निवाई से टोंक की तरफ जा रहा अनियंत्रित ट्रेलर पलट गया । जिसमें भरा गोबर खाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ़ैल गया। सूचना बरोनी पुलिस मौके पर पहुंची । घायल चालक मुकेश गुर्जर स्याण हिंडोली बूंदी घायल हो गया। पुलिस ने घायल को 108 एम्बुलेंस से सहादत अस्पताल पहुंचाया। क्रेन मंगवाकर ट्रेलर को हटाने के प्रिया जारी है।