हसनपुर नगर स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में रविवार की रात भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण भक्ति रस में सराबोर हो गया। भक्तों ने श्री राधा माधव के भजनों का रसपान करते हुए भक्ति की अनुभूति की। विशेष रूप से महिलाओं ने श्री राधा कृष्ण के भजनों पर भाव विभोर होकर नृत्य किया।