नहर में फंसी काफी घंटों से परेशान गौ माता को निकाला बाहर देवकी गौ उपचार शाला धारूहेड़ा देवकी गौ उपचार सेवा संस्था धारूहेड़ा के प्रधान अश्वनी सैन को सूचना मिली कि गोकलपुर से मीरपुर के पास नहर में एक गौ माता काफी घंटों से फंसी हुई है सूचना पाकर देवकी गौ उपचार शाला रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची करीब 3 घंटे की कड़ी मेहनत कर रस्सों के सहारे गौ माता को बाहर निकाला