देवपुरी गांव में मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने एक घर की दीवार काटकर करीब साढ़े तीन लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।घटना शंभू यादव के घर मेंहुई।बताया जाता हैकि रात करीब11:30 बजे तक घरवाले जाग रहे थे,लेकिन लगभग1बजे चोर दीवार काटकर अंदर घुसे और कीमती गहनों के साथ नकदी रकम भीचुरा ले गए।सुबह जब घरवालों ने देखा तो रूम का दरवाजा अंदर से बंद था।