लक्ष्मीपुर प्रखंड के मटिया स्थित नेचर विलेज के संस्थापक व पूर्व सीओ निर्भय प्रताप सिंह द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्र गुणगान यात्रा गुरुवार को गरसंडा पंचायत में निकाला गया। जिसमें पूरे देश भर में हिंदू शेरनी के नाम से चर्चित खुशबू पांडेय भी शामिल हुए। उक्त जानकारी 10 बजे दी गई। बताया गया कि गुरुवार को अपने निर्धारित यात्रा गरसंडा पंचायत से शुरू हुआ।