प्रयागराज के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के खिदिरपुर गांव से एक 19 वर्षीय युवती लापता हो गई है। कोमल नाम की युवती 4 सितंबर को दोपहर में घर से निकली थी। तब से उसका कोई पता नहीं चल सका है।कोमल मजदूर चौधरी लाल बिंद की पोती है। वह मिथलेश कुमार की बेटी है। परिजनों ने पहले आसपास के गांवों और रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की। जब कहीं पता नहीं चला।