लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनपद के लगभग एक दर्जन से अधिक बांध उफ़ान पर हैं। गोविंद सागर बांध में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को दृष्टिगत रखते हुए बांध के आठ गेटों को चार-चार फीट खोलकर लगभग 3850 क्यूसेक पानी निचले हिस्सों में गुरुवार सुबह करीबन 7:30 बजे तक लगातार छोड़ा जा रहा है। जिसके चलते निचले हिस्सों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।