शासकीय जनजातीय कन्या आश्रम दोंदवाडा में एक जहरीले कोबरा सर्प के दिखाई देने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी अनुसार आश्रम की हॉस्टल अधिक्षीका श्रीमती बरडे ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए सर्पमित्र सचिन नगराले को सूचना दी गई सचिन नगराले अपने सहयोगियों सुनील पवार और दुर्गेश ठाकरे के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी से कोबरा सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ा गया।