कोंडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केरावाही में बीते रविवार की रात एक गंभीर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक सातगांव निवासी 22 वर्षीय युवक जगदास पांडे पिता धनीराम पांडे रविवार की शाम लगभग 6 बजे योगेश दीवान नामक युवक के साथ उनके मोटरसाइकिल से केरावाही की ओर जा रहे थे। उसी दौरान केरावाही में उनकी मोटर साइकिल दुर्घटना की शिकार हो गई।