कंजड़ बस्ती और ग्राम जसोहन में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ दबिश दी। अचानक हुई कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर छिपते नजर आए।आबकारी इंस्पेक्टर विकास द्विवेदी और उपनिरीक्षक उमेश पटेल के नेतृत्व में टीम ने कई घरों और संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली, लेकिन कहीं से भी अवैध शराब बरामद नहीं हो सकी। माना जा रहा है कि दबिश की भनक लगते आरोपी फरार हो गए।