नगरा थाना क्षेत्र के भीमपुरा मार्ग पर मंगलवार रात 10 बजे पूजा पंडाल में उस समय मातम छा गया, जब 6 वर्षीय अनुज खेलते-खेलते करंट की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्चा पंडाल के मंच के नीचे चला गया और वहां लटक रहे तार को छूते ही जोरदार झटका लगा। आनन-फानन में बिजली कनेक्शन काटकर उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।