17 जुलाई को जयपुर से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली मोदी नगर जा रहे इनोवा सवार यात्रियो के साथ लूटपाट करने की वारदात का नूंह पुलिस ने किया पर्दाफाश। 5 मुकदमों में वांछित आरोपी रोहित उर्फ जीवा निवासी सलारपुर जिला गौतमबुद्ध नगर (UP) को किया गिरफ्तार।