बदलते मौसम के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बीमारियों से निजात पाने के लिए जिले के सभी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की भीड़ बढ़ गई है।जिला अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी रही। इस बदलते मौसम में लगातार तेज बारिश के बाद धूप फिर छांव के बीच लोग सर्दी ज़ुकाम बुखार के मरीज पहुंच रहे।