सिरोही के कास्टेबल जितेंद्र कुंडारा ने सोमवार दोपहर 1 बजे एसपी को त्याग पत्र भेजा। कांस्टेबल जितेंद्र कुंडारा में एसपी को त्याग पत्र भेजकर लिखा कि पुलिस सेवा में हमेशा मेरे स्वाभिमान को आघात पहुंचा, उन्होंने लिखा कि मेरी अस्मिता को पागल, अड़ियल और चटक जैसी उपाधि दी गई। साथ ही उन्होंने लिखा कि मेने मेरे पदानुरूप हमेशा सर्वस्व दिया।