भानपुरा के लोटखेड़ी गेट क्षेत्र में स्थित कृष्ण कलेक्शन के पास एक बाड़े से सूचना प्राप्त हुई कि तीन गौवंशों के आपसी संघर्ष में एक नंदी गंभीर रूप से घायल हो गया। संघर्ष में नंदी का खूर टूट गया था, जिससे वह दर्द से कराह रहा था। सूचना मिलते ही "हारे का सहारा सेवा समिति" के गौ सेवक तुरंत मौके पर पहुंचे। लगभग 40 मिनट तक प्रयास करने के बाद नंदी पकड़ में आया।