खबर बीकापुर तहसील के मुख्य गेट की है, जहां तहसील के सामने लगे मुख्य गेट पर हफ्तों से ताला लगा है, तहसील में आने जाने वाले ग्रामीण फरियादियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, पहले ग्रामीण फरियादी इसी गेट से होकर तहसील में अधिकारियों से अपनी फरियाद करते थे, परंतु गेट पर ताला बंद होने के चलते अब हाईवे के गेट से फरियादी तहसील में प्रवेश करने को मजबूर है।