जलझूलनी ने एकादशी के अवसर पर बेग नगर में ठाकुर जी के विमान निकाल कर बुधवार शाम 6:00 बजे देवरा बावड़ी में स्नान करवाया गया। जलझूलनी एकादशी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नगर में मनाया गया। इस अवसर पर 27 मंदिरों से एक साथ बेवान निकालकर ठाकुर जी को नगर भ्रमण करवाया गया। बजरंग व्यायाम शाला के पहलवानों के द्वारा कई जगह पर अखाड़ा प्रदर्शन कर करतब दिखाए गए।