दौराला थाना क्षेत्र के मोहल्ला दौलत राम कॉलोनी 20 वर्षीय युक्ति का घर में विवाद हो गया जिसके चलते यूटी घर से लापता हो गई और अपने साथ पड़ोस की ही दो नाबालिक बहनों को भी ले गई। जिनका 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है पुलिस ने मुकदमा लिखते हुए तीन टीमें बनाकर लापता दोनों किशोरी और युवती की तलाश में जुटी है