मुजफ्फरनगर में भूमाफियाओं के खिलाफ मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई का सिलसिला जारी है। मंगलवार को शहाबुद्दीनपुर में प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची और 27 बीघा जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह कॉलोनी अवैध रूप से प्रमोद और विक्की नाम के व्यक्तियों द्वारा काटी जा रही थी।