राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक डॉक्टर मोहन भागवत ने शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे सिम्स ऑडिटोरियम में काशीनाथ गोरे को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद काशीनाथ गोरे पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया। संघ प्रमुख के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए गए थे। सिम्स ऑडिटोरियम परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया है।