मूसलधार वर्षा के चलते डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत चनोल में राजु भाई के मकान की जमीन धंसने से मकान में दरारें आ गई है और मकान कभी भी जमींदोज हो सकता है,इसका एक वीडियो सोशल मीडिया और वायरल है।पीड़ित राजू ने सोमवार दोपहर 12 बजे बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से मकान बनाया था और अब जमीन धंसने से मकान गिरने की कगार पर है।उन्होंने प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है।