नरायनपुर के पास बंद रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौलवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जीआरपी पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मौलवी अदलहाट थाना क्षेत्र की भोरमार गांव का रहने वाला था। मृतक अनवारउलहक 70 वर्ष शाहपुर स्थित मदरसे में मौलवी थे, घर से मदरसा जाने के लिए निकले थे।