लसाड़िया में केकड़ी-जयपुर मार्ग पर स्थित लसाडिया बांध की मंगलवार शाम 7 बजे अचानक चादर चलने से धुवालिया रपट पर पानी का तेज बहाव आ गया। शाम बाद रपट पर पानी का स्तर बढ़ने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।मार्ग के दोनों और पुलिस कर्मी तैनात किए जायेंगे।थानाधिकारी ने पानी के बहाव में रपट पार नहीं करने की अपील की है