बड़ोदिया. के प्रसिद्ध तीर्थ घोटिया आम्बा मन्दिर से निकली पालकी यात्रा के आज शनिवार 3बजे घोटिया आम्बा पहुंचने पर सेवना व बारिगामा में भव्य स्वागत किया गया. यहां महापुजन, अभिषेक और महाआरती के साथ पालकी यात्रा का विराम हुआ। मार्ग में जगह जगह लोगों ने पुष्पवृष्टि कर स्वागत किया. लोगों ने भक्ति और श्रद्धा से ग़ुलाल उड़ाकर अभिनन्दन किया. डीजे ढ़ोल की थाप पर खूब नृत्य