खबर हैदरगंज थाना क्षेत्र के बिशुन बाबा देव स्थल पर बन रही पुलिस चौकी का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, पुलिस चौकी की आधारशिला थानाध्यक्ष हैदरगज विवेक कुमार यादव ने महीनों पहले ही रखा था, तब से SI श्रीपति मौर्य, कांस्टेबल अभिषेक यादव की देख रेख में चौकी का निर्माण कार्य चल रहा है, जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।