पनवाड़ी श्रेत्र में बकाया वसूली अभियान के तहत प्रशासन ने कठोर कदम उठाते हुए कई स्थानों पर कार्रवाई की। विकास खंड पनवाड़ी के ग्राम नकरा में राजस्व विभाग ने एक खेत को कुर्क कर लाल झंडी गाड़ दी। यह कार्रवाई कुलपहाड़ तहसीलदार के निर्देश पर नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा, अमीन के.के. साहू और संग्रह अमीन कमलापत की मौजूदगी में की गई।