इस कार्यक्रम में सासंद सुखदेव भगत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री मोहन मरकाम और जिले के डीडीसी , डीएसपी समीर तिर्की अंजुमन इस्लामीया के पदाधिकारियों सहित कई अधिकारी शामिल हुए। जिले में नवयुवक सरना समिति द्वारा करमा पूजा महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था जो बीते रात्रि देर रात तक चला था ।बृहस्पतिवार दोपहर 1: 30 बजे विसर्जन की तैयारी में जुटे थे।