विजयराघवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पिपरा के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित हैंडपंप लगभग एक माह से खराब पड़ा है जिससे वहां के रहवासी परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भरी बरसात में उन्हें पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है और एक किलोमीटर दूर से पानी लाकर गुजारा करना पड़ता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी निराकरण नहीं कराया गया।