शुक्रवार को समय लगभग 7 बजे गदागंज कोतवाल दयानंद तिवारी ने बताया कि गदागंज पुलिस टीम के द्वारा गदागंज थाने पर दर्ज मुकदमे से संबंधित अभियुक्त नागेश कुमार पुत्र किशन निवासी ग्राम अंबारा मथई थाना गदागंज जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया। जिसे संबंधित धाराओं में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है गिरफ्तार करते समय निरीक्षक मुकरीम खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।