बीएसएल झील सुंदरनगर से सोमवार देर शाम बरामद हुए अज्ञात शव की शिनाख्त बुुधवार को भी नहीं हो सकी। शव की हालत खराब होने और लंबे समय तक पानी में रहने के चलते उसकी पहचान कर पाना पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। शव के शरीर पर कई टैटू बने हुए हैं।डीएसपी भारत भूषण ने बुधवार दोपहर 2 बजे बताया कि गुरुवार तक शिनाख्त नहीं हुई तो तो दाह संस्कार कीट जाएगा।