जांजगीर में SBI द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से SBI सायबर सतर्क' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. रावपुर से प्रदेश भर के भ्रमण पर निकला सतर्क रथ जांजगीर पहुंचा. यहां मुख्य अतिथि के रूप में एसपी विजय पांडेय, एडिशनल एसपी उदयन बेहार और एसबीआई के अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा 'SBI सतर्क रथ' को रवाना किया गया. डिजिटल लेन-देन के साथ लगातार।