राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की सिवनी इकाई की बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। शुक्रवार को आयोजित बैठक में संगठन को मज़बूती देने और ग्रामीण स्तर तक कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को पहुँचाने पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने पंचायत स्तर पर संगठनात्मक ढाँचे को मजबूत करने और आने वाले समय में जनता के मुद्दो को प्रमुखता से उठाने का संकल्प लिया।