टोंक जिला मुख्यालय पर रामलीला रंगमंच पर श्री धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी बनारस के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है।शनिवार रात्रि में कलाकारों ने श्री राम-सीता और लक्ष्मण के वन गमन, श्रीराम व केवट संवाद, गंगा पार सहित अन्य प्रसंगों की लीला का मंचन किया। शहर के लोग देर रात्रि तक जमे रहे।