Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Aug 25, 2025
सोनारी थाना क्षेत्र के टिल्लु भट्ठा से पुलिस ने हथियार और गांजा कारोबार का भंडाफोड़ किया है। एसएसपी ने सोमवार को 5:00 बताया कि समीर सरदार और लखीन्द्र सरदार के घर व गोदाम से 1.4 किलो गांजा, एक पिस्टल, 11 कारतूस, 2.41 लाख रुपये नकद, सोने की चेन, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन और कई दस्तावेज बरामद किए गए। छापामारी के दौरान आरोपी फरार हो गए।