लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दोरना की रहने वाली वनसपति धान काटने वाले हँसिए से अपना गला काट लिया। इसकी जानकारी पड़ोसियों को लगी तो घर के परिजनों को सूचना दी गई, क्योंकि घर के पूरे सदस्य काम करने के लिए गए हुए थे। इधर आननफानन में महिला को इलाज के लिए अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया है।