गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में एक किसान के पंपिंग सेट की चोरी का मामला सामने आया है। अतायर निवासी नरसिंह यादव का पंपिंग सेट मझगांवा-गडही मार्ग पर सड़क किनारे खेत में लगा हुआ था। गुरुवार की रात चोरों ने इसे चुरा लिया। शुक्रवार सुबह जब नरसिंह यादव खेत पहुंचे तो पंपिंग सेट गायब था। उन्होंने गगहा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।